> सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन

सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन

सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन


रूप निखार उबटन


इसे लगाने से चेहरा साफ ( गोरा ) होता है एवम कील - मुँहासे , झांई ( चेहरे पर काले दाग - धब्बे ) दूर होते हैं । यथा नाम तथा गुण प्रकट करने वाला यह उबटन सचमुच रूप में निखार लाता है । प्रतिदिन सुबह - शाम या केवल एक बार प्रातः या रात को सोने से पूर्व लगातार कई माह तक प्रयोग करते रहना चाहिए ।
सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन
रूप निखार उबटन


प्रयोग विधि

रूप निखार उबटन पावडर लेकर आवश्यक मात्रा में जल मिलाकर खूब गाढा घोल बना ले तथा चेहरे पर लेप करें । सूख जाने पर धो ले ।

रूप निखार उबटन बनाने की विधि

  • हल्दी 30 ग्राम
  • मसूर की दाल 10 ग्राम
  • चंदन चुरा 10 ग्राम
  • छार छरीला 10 ग्राम
  • चिरौंजी 12 ग्राम
  • जायफल 5 ग्राम
  • कर्पूर 3 ग्राम

इन सबको आपस मे मिलाकर खूब महीन पीसकर रख ले , यही रूप निखार उबटन है । इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता हैं ।

चंद्रप्रभा उबटन


इस अनुभूत उबटन का रसतंत्र सार व सिद्ध प्रयोग संग्रह नामक ग्रंथ में वर्णन है । इसके प्रयोग से मुँहासे और मुँह पर के काले दाग कुछ ही दिनों में दूर हो जाते है तथा सारे शरीर पर उबटन करने से दुर्गुन्ध , फुंसी और खाज दूर होकर शरीर की त्वचा सुंदर बन जाती है ।


सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन
चन्द्र प्रभा उबटन

चंद्रप्रभा उबटन बनाने की विधि

  • पीली सरसों 10 ग्राम
  • चिरौंजी 10 ग्राम
  • मसूर की दाल 10 ग्राम


इन तीनो को लेकर पीसकर आपस मे मिलाकर रख ले । आवश्यक मात्रा में लेकर गाय के दूध में मिलाकर रात को सोने के समय चेहरे पर लेप करें ।

कान्तिप्रद रक्त चंदनादि लेप 

सुंदरता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक उबटन
रक्त चंदन 


शांगधराचार्य द्वारा वर्णित यह लेप मुँह की झांई , व्यंग आदि दूर कर चेहरे की कान्ति को बढ़ाता है । इसके नियमित प्रयोग से चेहरा सुंदर बन जाता हैं ।

कान्तिप्रद रक्त चंदनादि लेप बनाने की विधि

  • लाल चंदन
  • मंजिष्ठा
  • लोध्र
  • कूट
  • प्रियंगु
  • बड़ के अंकुर 
  • मसूर की दाल


इन सातों चीजो को बराबर - बराबर मात्रा में लेकर जल के साथ पीसकर चेहरे पर लेप करे । जब लेप सुख जाए तो लेप को धो दे ।

वटपत्रादि लेप 

  • बड़ के पके पिले पत्ते
  • चमेली के पत्ते
  • लाल चंदन
  • कूठ
  • दारू हरिद्रा
  • पठानी लोध


सबको जल के साथ पीसकर लेप करने से मुँहासे , व्यंग और नीलिका नष्ट होते है तथा त्वचा का सौंदर्य बढ़ता है।

नोट - उपरोक्त नुस्खों में दी गई सारी सामग्री पंसारी की दुकान में आसानी से मिल जाती है ।

Post a Comment

0 Comments