नौ रोगों पर प्रभावशाली घरेलू नुस्खे
Ghar ka vaidya |
Chehre ke daag dhabbe aur daad ka gharelu nuskha
( 1 ) काली खांसी में असरदायक नुस्खा :-
- मुलेठी + सूखे बेल पत्र + अनार का छिलका-दोनों समान मात्रा में लेकर जलाकर पीसकर रख लें।
- 1-2 ग्राम दिन में 3 बार शहद से चटायें। काली खांसी का उत्तम योग है।
( 2 ) मलेरिया नाशक चूर्ण :-
- पिप्पली 50 ग्राम + तुलसी के सूखे पत्ते 50 ग्राम + अतीस 50 ग्राम + सोंठ 10 ग्राम + लौंग 5 ग्राम + कुनैन 10 गोली। इन सबको कूट पीसकर रखें। आधा से एक ग्राम दिन में 3 बार दूध या चाय से दें। गुणकारी सुंदर प्रयोग है।
( 3 ) कासहर वटी :-
- काली मिर्च 1 तोला + छोटी पीपल 6 माशा + जवाखार 6 माशा + अनारदाना 4 तोला + गुड़ 8 तोला-सब दवाइयों को खरल करके गुड़ मिलाकर गोलियां बनाकर रखे । एक - एक गोली दिन में तीन बार सेवन करें
( 4 ) दाद का नुस्खा :-
- तारपीन तेल 6 माशा + कपूर 3 तोला . कार्बोलिक एसिड एक तोला - सबको मिलाकर शीशी में भर लें। दाद को खुजलाकर रुई के फाहे से लगाए
( 5 ) गठिया वात का योग :-
- सोंठ + शतावरी + कपूर + पुनर्नवा + गिलोय + गोरखमुंडी + देवदार 1-1 तोला लेकर महीन पीसकर रखें ले । भोजन के बाद 3-3 माशा रास्नादि काढ़ा के साथ सेवन करें।
( 6 ) चेहरे के दाग-मुंहासे में :-
- बादाम तेल दो तोला + चंदन तेल छह माशा । कलई के बर्तन में थोड़ा गर्म करें छह माशा मोम पिलाकर कपूर घोल दें। इसमें ग्लिसरीन मिलाकर शीशी में रखें। दिन में 2 बार लगायें।
( 7 ) मोच आने में :-
- हल्दी + मुसब्बर + काली जीरी पीसकर तेल में मिलाकर लेप करें ।
( 8 ) लकवा का योग :-
- शुद्ध कुचला + इन्द्रायण की जड़ 1-1 तोला + काली गुग्गुल 6-6 माशा , सोंठ + काला जीरा + वच + चित्रक 3-3 माशा । सभी को सूक्ष्म पीसकर गुग्गुल को पानी में घोलकर चने के आकार की गोलीया बनाकर रख लें । 1-1 गोली सुबह - शाम रास्नादि क्वाथ से सेवन करें ।
( 9 ) बुद्धिवर्धक योग :-
- ब्राह्मी 100 ग्राम + अश्वगंधा 100 ग्राम + शंखपुष्पी 100 ग्राम + मीठी वच 50 ग्राम + शतावर 25 ग्राम + धनिया 50 ग्राम। सबको मिलाकर महीन चूर्ण बनाकर रखें। 1-1 चम्मच 2 बार दूध से सेवन करें।
0 Comments