> महिलाओं में कमर दर्द के कारण और उसके घरेलू उपचार हिंदी में

महिलाओं में कमर दर्द के कारण और उसके घरेलू उपचार हिंदी में

कमर दर्द का घरेलू उपचार हिंदी में
Treatment of Lumber Pain In Hindi


कमर  दर्द से बहुत लोग परेशान हैं , खासतौर पर महिलाएं इस दर्दीले रोग से प्रायः दुखी रहती हैं । कामकाजी महिलाओं को घर के अलावा ऑफिस में भी बैठे - बैठे काम करना पड़ता हैं , इन्हें इसकी शिकायत ज्यादा रहती हैं । अनेकानेक महिलाएं कहते मिलेगी की क्या करूँ " कमर दर्द से बहुत परेशान हूं " वैसे तो कमर दर्द का इलाज आयुर्वेद और होमियोपैथी में है । यदि आयुर्वेद और होम्योपैथी से इलाज कराया जाए तो ज्यादा उपयुक्त है , क्योंकि अंग्रेजी दवाइयों में प्रायः " पेन किलर " औषधियां दी जाती हैं , जिनको लम्बे समय तक लेना ठीक नही , क्योंकि इनके साइड इफेक्ट होते है । आयुर्वेद के अंतर्गत " पंच कर्म चिकित्सा " उन रोगियों के लिए बेहतर है जो लंबे समय से इस रोग से पीड़ित है ।
कमर दर्द का घरेलू उपचार हिंदी में  Treatment of Lumber Pain In Hindi
कमर दर्द

हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है , सामान्य कमर दर्द में अच्छा फायदा मिल सकता हैं ।

यह सच है , काम - काजी महिलाओं के कमर में दर्द की शिकायतें अब आम होने लगी है । 

कमर दर्द होने के कुछ कारण
Causes of Lumber Pain in hindi


  • ऑफिस में बैठे रहना
  • देर रात्रि तक टी.वी. देखना
  • असामान्य दिनचर्या
  • अनुचित खान - पान
  • कसरत न करना
  • घरेलू काम - काज के समय टेंशन बनाये रखना आदि 
कमर दर्द का घरेलू उपचार हिंदी में  Treatment of Lumber Pain In Hindi
कमर दर्द का इलाज


  • नित्य प्रातः भ्रमण पर निकले तथा हल्का - फुलका व्यायाम भी करे । इससे भी कमर दर्द दूर होता हैं ।
  • प्रकृति के सुगंध भरे फूलो के बीच अधिक देर तक टहले । फूलो की सुगंध से भी इसमें आराम मिलता है 
  • जायफल पानी मे घिसकर और तिल के तेल में मिलाकर गर्म करें ठंडा होने पर मालिश करने से कमर दर्द में आराम मिलता है ।
  • आधा चम्मच अदरक के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर हफ्ते भर तक नित्य पियें , आराम मिलेगा ।
  • गेँहू को पानी मे भिगो दें । संध्या को गेँहू के पानी को छलनी से छानकर पीये , दर्द दूर होने लगेगा ।
  • हील के जूते - चप्पल न पहनें , क्योंकि ये भी कमर दर्द की मुख्य बुनियाद है ।
  • बालो को सदा रूखे न रखे । उनमे तेल लगाएं , क्योंकि सिर के रूखे बालो के कारण भी कमर दर्द हो सकता है ।

  यह भी पढ़े

Post a Comment

0 Comments